सिंधिया के बीजेपी में जाने पर बोले राठ़ौर, सेल्फ़िश लोगों से कांग्रेस करे गुरेज
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 11मार्च 2020 ब्यूरो
शिमला:-मध्यप्रदेश में बड़ा सियासी भूंचाल आने के बाद लगातार कांग्रेस नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि पार्टी हाईकमान को सेल्फ़िश और सेल्फ सेंटर राजनीति करने वाले नेताओं से गुरेज करना चाहिए। जिनको आज कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस हो रही है वे यूपीए सरकार में 3 बार मंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से हाईकमान को गुरेज करना चाहिए और ऐसे बहुत से नेता कांग्रेस पार्टी के भीतर में है जो लंबे समय से पार्टी के भीतर बिना किसी जिम्मेदारी के दिन रात एक कर कर मेहनत करके पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उस तरह के नेताओं को हमें आगे लेकर आना चाहिए। याद रहे कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
जॉइन करने वाले