स्केच--- फ़ाइल फोटो----

नेरवा में गुज्जर परिवार ने पुलिस को सौपी नेपाली बच्ची 

इंसानियत जिंदा है

स्कैच— फ़ाइल फोटो—-
कमल शर्मा
Cnbnews4 himachal 6 मार्च 2020
नेरवा में गुज्जर परिवार ने पुलिस को सौपी नेपाली बच्ची 
चौपाल:(ब्यूरो ):- इंसानियत आज भी जिंदा है इस बात की मिसाल एक गुज्जर परिवार ने नेरवा में कायम कर दी जब गुज्जर परिवार ने एक करीब सात आठ साल की नेपाली मूल की बच्ची को पनाह दी जो अपने माता पिता से बिछुड़ कर रास्ता भटक गई थी अपने घर मे उसे पनाह दे कर तरशानु गांव में अपने पास ठहराया जो अपने माता पिता से बिछुड़ गई थी और जो इस गुजर परिवार को मिली
काबिले गौर है नेरवा में गुज्जर परिवार ने एक नेपाली मूल की लड़की को नेरवा पुलिस थाने ला कर पुलिस को सौपा 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात को एक नेपाली छोटी बच्ची जिसकी उम्र केवल 7/8 वर्ष है । कल रात को  तरशानू गांव मे गुज्जर दमपति को मिली । जिन्होंने उस छोटी बच्ची को रात को अपने घर मे ठहराया था । और शुक्रवार सुबह  उन गुज्जर  दमपति ने उस छोटी बच्ची को नेरूवा पुलिस थाना के हवाले किया । और नेरूवा थाना ने उस छोटी लड़की को उसके माता पिता के हवाले किया गया । इन गुज्जर  दमपति की वजह से आज लड़की  सुरक्षित उसके माता पिता को मिल गई है । लड़की के माता पिता नेरूवा के दियालडी गांव मे रहते है । लड़की अपने माता पिता से कैसे बिछुड़ गई थी । इसका अभी तक कोई पता न चला है ।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …