Breaking News

कुपवी में शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह चौहान  के नाम से महाविद्यालय खोलने की मांग उठाई 

3मार्च 2020
कमल शर्मा/चौपाल
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
    चौपाल:-कुपवी छात्र कल्याण संघ  व कुपवी विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदेश के  शिक्षा मंत्री  सुरेश भारद्वाज  से भेंट की गई  परगना चेहता (कुपवी) के समाज सेवक नरेश दास्टा के नेतृनव में शिक्षा मंत्री से ये यह  भेंट की गई
व उन्हें मांग पत्र सौंपा गया कि जिस महान व्यक्ति के नाम  से  पूरे चौपाल को एक मान सम्मान मिला  शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह चौहान  के नाम से कुपवी में एक महाविद्यालय  खोला जाए क्योंकि कुपवी की14पंचायतों व परगना स्तोहता की पंचायतों को मिला कर 21 पंचायतों में एक भी महाविद्यालय नहीं है जिसके कारण छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने कोसों दूर जाना पड़ता हैं  जिसके कारण बहुत से छात्र शिक्षा से वंचित रह जाते है लेकिन यदि कुपवी में महाविद्यालय खुल जाए तो इससे बच्चो को काफी फायदा होगा परगना चेहता इलाका के समाज सेवक नरेश दास्टा ने बताया
इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने  आश्वस्त किया कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री   ठाकुर जय राम  के समक्ष यह विषय रखेंगे नरेश दास्टा ने कहा साथ ही आने वाले समय में जल्द ही कुपवी क्षेत्र के आम जनमानस द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री  से भी इस विषय को ले कर जल्द ही भेंट की जाएंगी व उन्हें जल्द से जल्द कुपवी क्षेत्र का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया जाएगा इस मौके इलाका के  प्रतिनिधि मंडल के साथ  कुपवी क्षेत्र से डॉ. गीताराम तेगटा , प्रदीप शर्मा, नरेश दास्टा, विक्रम भागटा, कमल संस्टा, रविकांत पंवार, अखिल शर्मा, अमित दास्टा, अशोक कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे!

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …