चौपाल कुपवी रोड़ गड्ढे ही गड्ढे विभाग बेपरवाह : डॉ. अनिल अजटा ने विभाग और विधायक को घेरा

23फरवरी 2020

(कमल शर्मा)

चौपाल कुपवी रोड़ गड्ढे ही गड्ढे विभाग बेपरवाह।

डॉ. अनिल अजटा ने विभाग और विधायक को घेरा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो:-
चौपाल: चौपाल मुख्यालय से परगना चेहता की 18 हजार आवादी को  जोड़ने वाली चौपाल कुपवी रोड़ की हालत खराब है। इस सड़क पर  बने हुवे गढढे आज दिन तक भी नहीं भरे गए है

चेहता कुपवी समाज सेवा मंच के संयोजक डॉ अनिल अजटा ने परगने की समस्याओं को गम्भीरता  से लेते हुए सड़क का मामला उठाया है और हैरानी जाहिर की विभाग लोगो की बात सुनने को राजी नही है क्षेत्र के चुने हुए हुए प्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है विधायक बलवीर वर्मा से सड़क के बारे में गड्डों को भरे जाने के लिए पिछले 2 साल से बात की लेकिन न गड्ढे  भरे और न समस्याओं को ले कर वो किसी की सुन रहे है परगना चेहता की मुख्य सड़क का पक्का होना तो दूर गड्ढे भी नही भरे जा रहे है।

अनिल अजटा ने अब  सड़क की खराब हालत को ले कर  मामला मुख्य मंत्री ठाकुर जयराम के ध्यान मे लाया है और शिकायत की है की सड़क की हालत  काफी खराब है विभाग के पास समस्या को ले कर 2  साल जाते रहे अब भी कई बार जा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई  अनिल अजटा ने कहा विधायक एक कान से सुनते तो दूसरे कान से बाहर निकाल लेते है लेकिन करते कुछ नही चौपाल आते जरूर है आम जनता से मिलते के बजाए ठेकेदारों से घिरे रहते है जिस कारण चौपाल की समस्याए दूर नही हो रही है और विकास नही हो रहा है रिक्त पद नही भरे जा रहे है। अनिल अजटा ने देईया धोताली रोड़ का मामला भी उठाया कहा कच्ची सड़क को पास न करवा कर जानबुझ कर लटकाया जा रहा है,

क्या है सड़क का मामला:–  सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क

फोटो: सड़क की हालत खराब

गौर तलब है इस सड़क पर गियूचर से कुपवी के लिए सफर करना आसान नही ये ही पता नही चलता सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। जब विभाग से पूछो तो सड़को के बारे में एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है ।अब तो सर्दी भी  खत्म होनेे को लेकिन

इस तरफ सेंड खड़ से लेकर गियुचर  तक पूरी सड़क गढढ़ो मे बदल चुकी है। ये ही हालत आगे धार चांदना केंची तक है  सड़क पर ओल और  सामवी  के बीच बने सभी कलवट बंद है जिस मे मिट्टी और पत्थर भरे हुवे है जिन को खोलने की यहाँ पर किसी ने कोई कोशिश नहीं की  सड़क के गढढे ना भरे जाने से वाहन चालको को बड़ी दिकत पेश आ रही है वाहन चालक राजकुमार हरिचंद वीर उस्ताद ने  बताया की हर रोज इस सड़क पर चलने से हजारो का नुकसान हो जाता है दूसरी बार सड़क पर जाने की हिमत नहीं होती है। और कमानी टूट जाती है जिसे रिपेयर करने मे काफी खर्च आ जाता है। प्राईवेट वाहन चलाने वालो की तौबा हो रही है लेकिन विभाग और  प्रतिनिधियों  का इस और कोई ध्यान नहीं है

क्या कहता है विभाग : सड़क का मामला विभाग के ध्यान मे है इस में सुधार किया जा रहा है   एक्सईन पीडब्लूडी विभाग चौपाल।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …