Breaking News

शिमला टक्कर के बाद बीच सड़क में पलटी फॉर्च्यूनर, 2 घायल

23फरवरी2020

शिमला टक्कर के बाद बीच सड़क में पलटी फॉर्च्यूनर, 2 घायल

(कमल शर्मा)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो:- 
राजधानी शिमला में बीती रात एक तेज़ रफ्तार का कहर देखने का मामला सामने आया है। यहां संजौली नवबहार सड़क पर अनियंत्रित कार ने 5 अन्य कार को मारी टक्कर। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। बीती रात एक तेज रफ़्तार फॉर्चुनर नंबर (HP-52B-0019) के चालक ने टक्कर मारी। इस घटना की सूचना निशांत ठाकुर पुत्र नरपत राम निवासी शिमला ने थाना ढली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत थाना ढली में मामला दर्ज़ किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

नेरवा मुख्यमार्ग राणाक्यार के पास कार दुर्घनाग्रस्त 2 घायल

Cnbnews4himachal.com 20अप्रैल2025 नेरवा/चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत रविवार को  नेरवा मीन्स मुख्य मार्ग पर राणा क्यार …