21 -2-2020
बैठक में जुब्बल कोटखाई भाजपा ने नड्डा के स्वागत समारोह पर की चर्चा
कमल शर्मा
Cnbnews4 himachal
कोटखाई/चौपाल:-भारतीय जनता पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई पदाधिकारी बैठक लोकनिर्माण विश्राम गृह कोटखाई में मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक की अध्यक्षता में हुई जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र के विस्तारक सुरेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पूरे जुब्बल नावर कोटखाई में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल आ रहे है तो हिमाचल की जनता उनका अभिनंदन करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को सोलन में भव्य अभिनंदन समारोह होगा जिसमें जुब्बल नावर कोटखाई से भी हजारों लोग शामिल होगें।बैठक में महामंत्री सतीश पीरटा,राकेश शर्मा, यशवीर जस्टा,रामप्रकाश जगीरठा, अशोक जस्टा, इंद्र धानटा,सुन्दर डोगरा, राजीव मैहता,कर्म सिंह चौहान, सिकंदर चौहान,
मीनाक्षी मांटा,सतीश हेमटा, के सी नेगी, दलीप टायसन आदि शामिल रहे।