सुरेंदर मोहन मैहता बने चौपाल कांग्रेस अध्यक्ष

21-2-20

सुरेंदर मोहन मैहता बने चौपाल कांग्रेस अध्यक्ष

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal

चौपाल: कांग्रेस पार्टी ने अधिवक्ता सुरेंदर मोहन मैहता को चौपाल विधानसभा क्षेत्र का नया ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है, इससे पूर्व चौपाल विधानसभा क्षेत्र में तीन ब्लॉक अध्यक्ष थे जिसमें तहसील चौपाल से जगदीश जिंटा, नेरवा तहसील से रमेश कांटा तथा कुपवी तहसील से सुख राम कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष थे, परन्तु अब पुरे विधानसभा क्षेत्र का एक ही ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,
नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेंदर मोहन मैहता वर्ष 2001 से 2003 तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव, वर्ष 2003 से 2007 तक ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 2008 से 2017 जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर रहे, वर्ष 2018 से 2019 जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर रहे, इसके अलावा वे वर्ष 2001 से 2006 पंचायत समिति सदस्य रहे तथा वर्ष 2012 से 2015 पंचायत समिति चौपाल के अध्यक्ष पद पर रहे,

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …