नेरवा में एवीबीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा पुलवामा के वीर शहीदों को किया याद

14-2-2020

नेरवा में एवीबीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा पुलवामा के वीर शहीदों को किया याद

Cnbnew4himachal

नेरवा:(डीडी जंसटा):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नेरवा महाविद्यालय के छात्रों द्वारा आज पुलवामा में हुए 44 सीआरपीएफ वीर जवानों की शहादत में कॉलेज परिसर से नेरवा पुलिस थाना तक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के की शहादत के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की ,और कहा की वीर जवानों की इस शहादत को इतिहास में काला दिन माना जाता है ।क्योंकि इतना बड़ा हादसा होना कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक के सवालिया निशान खड़े करता है । सुरक्षा में चूक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 350 किलोग्राम विस्फोटक कैसे वहां पर कैसे पहुंचा। जबकि सरकार सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे पेश करती है। यह वही वीर जवान हैं जिनकी बदौलत आज हम चैन ओ सुकून की आबोहवा में जी रहे हैं ।जिस दिन जवान सीमा बल पर तैनात ना होकर सुरक्षा से समझौता कर लगे तो उस दिन हम सभी का वजूद समाप्त हो जाएगा ।यह देश जवान और किसान की बदौलत ही चल रहा है। जवानों की शहादत पर जब सियासत होती है तो सर शर्म से झुक जाता है अभी हाल ही में कुछ टीवी चैनल्स के माध्यम से यह खबरें भी सामने आई है कि सरकार के पास जवानों की जवानों की वर्दी व जरूरत के सामान के लिए तक पैसा नहीं लेकिन सांसदों और विधायकों की तनख्वाह में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।।

फोटो:नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट के साथ।।

सम्पर्क सूत्र:cnb news4 himachal

Whatsapp no 8894151613

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …