जब दिल्ली में था तो शोर मचा रहे थे, अब 3 दिन से ग़ायब है कांग्रेसी: सीएम 

13-2-2020

जब दिल्ली में था तो शोर मचा रहे थे, अब 3 दिन से ग़ायब है कांग्रेसी: सीएम  
कमल शर्मा
Cnbnews4himachal

शिमला:(ब्यूरो):-कांगड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री ने करोड़ो की सौगात दी। इसी बीच जयराम ठाकुर तकीपुर कॉलेज पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। एक ओर जहां उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार की ख़ूब तारीफ की तो वहीं कांग्रेस पर चुटकी लेना नहीं भूले।

अपने भाषण में जयराम ठाकुर ने कहा कि जब दिल्ली में थे तो कुछ कांग्रेस नेताओं ने खूब शोर मचाया कि चले गई। लेकिन अब जब चुनावी नतीजे आएं तो वे 3 दिन से गायब हैं औऱ हमने उनकी आवाज़ तक नहीं सुनी। दिल्ली चुनाव में हमने 40 प्रतिशत वोट लिए हैं औऱ मुकाबला किया है लेकिन शोर मचाने वाले इन नेताओं की दिल्ली में जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस को केवल ढाई प्रतिशत वोट मिला है। 15 साल सरकार रहने के बावजूद आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आए दिन हमें कहते हैं कि नाटी डालता है। लेकिन मैं बता दूं कि नाटी हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम दुनिया में कहीं भी जाएं तो हमारी संस्कृति हमारे साथ जाती हैं और हम इस नाटी को खुद से अलग नहीं कर सकते। कांग्रेस को अपनी इन टिप्पणियों को बंद करना चाहिए। लोकसभा से लेकर उपचुनाव औऱ अब दिल्ली चुनाव तक उन्होंने अपनी स्थिति देख ली है

Check Also

चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष

.. चौपाल के हिमांशु घेजटा को मिली बड़ी जिमेदारी बने अध्यक्ष शिमला/चौपाल:-महाविद्यालय सोलन में अखिल …