नेरवा में क्रिकेट प्रतियोगिता महाकुंभ सम्पन्न 

8-2-2020

  डीडी जंसटा
Cnbnews4himachal
नेरवा में क्रिकेट प्रतियोगिता महाकुंभ सम्पन्न 
नेरवा:(ब्यूरो):-फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एवं
कल्चरल क्लब नेरवा द्वाराआयोजित 20 वा संस्करण चैलेंजर ट्रॉफी प्रतिस्पर्धा का 23 दिनों बाद रोमांचक समापन हुआ ।
   क्रिकेट के जिस महाकुंभ का सभी खेल प्रेमियों को पूरे वर्ष भर बेसब्री से इंतजार रहता था उस घड़ी की शुभ बेला 7 फरवरी 20 20 रही।
     इस वर्ष क्रिकेट के इस महाकुंभ में 72 टीमों ने भाग लिया।सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वर्चस्व की लड़ाई में पार पाने के लिए जद्दोजहद की। बताते चलें संघर्ष की इस लड़ाई में ट्रिपल ए ठेकरा  ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए विगत 5 वर्षों की विजेता टीम बीडी इलेवन को फाइनल के महा मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए
   आमंत्रित किया ।बल्लेबाजी करते हुए बीड़ी इलेवन बल्लेबाजो ने निर्धारित 12 ओवर्स में 162 रन बनाए ।जिसमें हिमाचल रणजी का प्रतिनिधित्व बतौर कप्तान कर चके सुमित वर्मा 91 रनों की शानदार पारी खेली।
162  का रनों का पीछा करने उतरी टीम  ट्रिपल ए ठेकरा की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में अजय मोहन शर्मा और मेषू भिखटा  रमेश, शुरू से ही घातक बल्लेबाजी करते हुए निर्णयों के अंबार का पीछा किया और 11वे  ओवर  मैं मैच समाप्त कर दिया। अजय मोहन ने 58 रन बनाए और मेशु भिखटा ने
76 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह बीडी इलेवन के विजय तिलिस्म तोड़ते हुए स्थानीय टीम ने एक लाख 11हजार रुपये व ट्रॉफी अपने नाम कर आकर्षक जीत दर्ज की। 5 बार  की विजेता रही बीडी 11 को 51 हजार रुपये व उपविजेता की ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। राजकीय महाविद्यालय नेरवा का खेल परिसर लगभग 5000 दर्शकों से भरा हुआ था। इसीपुर फर्स्ट सेमी फाइनल में एप्पल वैली चवारा व ट्रिपल ए ठेकरा के मध्य भी रोचक मुकाबला घटित हुआ, दूसरा सेमीफाइनल महाकाल हब सोलन व बीडी इलेवन के मध्य भी कांटे की टक्कर रहा। सेमीफाइनल में हारी दोनों टीमों को 11,11 हजार रुपे का पुरस्कार सेल्फ स्मार्ट विक्की राही व हिल्स कंस्ट्रक्शन सोलन संजीव कपिला के सौजन्य से दिया गया। फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित 20 वे संस्करण सर्व सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मेंशु भिखटा ठेकरा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुमित वर्मा बीडी 11, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बीडी 11 सोनू, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर लकी महाकाल सोलन, सर्वश्रेष्ठ कैच बिट्टू नेगी फ्रेंड्स केदी, सर्वश्रेष्ठ  क्षेत्र रक्षक जॉनी शटाईक ठेकरा, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट काकू विक्टा ठेकरा रहे। इस मौके  स्थानीय युवा गवर्नमेंट कांट्रेक्टर रमेश रनाईक घालू ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर पहुंचकर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे और क्लब को ₹51000 हजार की अनुदान राशि प्रदान की, उनके साथ  चांसलर वाइस चांसलर  एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला  डॉ रमेश चौधरी, वनीता चौहान, एडमिशन ऑफिसर  राजेंद्र , ऐडमिशन मैनेजर हरीश शर्मा, एमडी आईटीआई  शिमला  तपेंद्र शर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष  मंगतराम शर्मा व किशोरी शर्मा जगदीश सूद  एक्स एयरफोर्स के साथ-साथ अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।यह सभी पुरस्कार हमें अपने प्रायोजकों के सौजन्य से प्राप्त हुए थे जिसमें दिनेश कैथला,बलदेव तगडाईक, नरेश चौहान ,अंशुचौहान, सुरेश चौहान इत्यादि। विजेता व उपविजेता टीम की ट्रॉफी इस वर्ष बीनू दीवान डीए फिटनेस कंप्लीट स्पोर्ट्स एसेसरीज कसुम्पटी शिमला के सौजन्य से हमें प्राप्त हुए तथा बाकी के सभी इनामात एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला के सौजन्य से इस वर्ष 20 वें संस्करण में हमें प्राप्त हुए ।हम तहे दिल से अपने सभी प्रायोजकों का शुक्रिया अदा करते हैं जिनकी रहनुमाई में इतना भव्य आयोजन करने में हम सफल हो पाए। फ्रेंड्स चैलेंजर ट्रॉफी के 20वें  संस्करण  में इस वर्ष पहली बार विनोद झगटा की मौजूदगी के बिना इस कार्यक्रम का समापन हुआ जिसकी कमी क्लब के हर एक सदस्य को  खली। कार्यक्रम के अंत में क्लब के महासचिव जय लाल  जलपाईक ने सभी को सफल आयोजन के लिए
शुभकामनाएं दी और कहा के इस क्लब की एकता अखंडता और बंधुता सदैव यूं ही बरकरार रहे हम सभी ईश्वर से ऐसी मंगल कामना करते हैं।।
फोटो : क्रिकेट प्रतियोगिता नेरवा में सम्पन्न

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …