8-2-20
कमल शर्मा
चौपाल में आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
Cnbnews4himachal
चौपाल:(ब्यूरो) चौपाल लजौठ मार्ग पर एक आल्टो कर एचपी 8ए 3833 गहरे नाले में जा गिरी
जिस में सवार 2 ब्यक्तिओ में से एक की मौत हो गई है तथा इस हादसे में एक घायल है, मृतक की पहचान दीक्षा ठाकुर पत्नी ज्ञान ठाकुर ग्राम लजौठ ग्राम पंचायत थाना के रूप में की गई है तथा ज्ञान ठाकुर इस दुर्घटना में घायल हो गए है । जिन को हल्की चोटे है
कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोग तुरन्त मौके पर पहुचे और रेस्क्यू कर दोनों को चौपाल सिविल अस्पताल ले कर आए । लेकिन अनहोनी नही टली दीक्षा की इस इस हादसे में मौत हो गई । दोनों , पति ज्ञान ठाकुर पत्नी दीक्षा ठाकुर घर से मातम पुर्सी में “लाल पानी” की तरफ जाने के लिए घर से निकले थे किसे मालूम था घर से कुछ दूरी पर ये हादसा हो जाना है। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है मंझोटली बोधना थाना चौपाल सहित सभी ग्राम वासियों ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है । ज्ञान ठाकुर विद्युत विभाग चौपाल में कार्यरत है और उनकी पत्नी का मायका सराह गजटा परिवार से था सराह दीक्षा का मायका इस हादसे में शोक में डूबा है। चौपाल के आम लोगो ने शोक प्रकट किया है।
फोटो:- दुर्घटना ग्रस्त कार