Breaking News

शिमला टूटू में बाइक आग के हवाले 4 वाहन भी क्षतिग्रस्त

7-2-20

शिमला टूटू में बाइक आग के हवाले 4 वाहन भी क्षतिग्रस्त

Cnbnews4himachal

शिमलाः(ब्यूरो):- टूटू में शरारती तत्वों ने बाइक में लगाई आग, साथ खड़े 4 वाहन भी आए चपेट में

राजधानी शिमला में बीती रात शरारती तत्वों ने टूटू पावर हाउस में पार्क को मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। आग मोटरसाइकिल TVS Apache नम्बर (HP-52B-2605) को आग लगाई गई। जिससे साथ खड़े दो अन्य मोटरसाईकिल नंबर (HP-12E-4980) और (HP-52A-2885) भी आग से जलकर पूरी तरह राख हो गए। इसके अलावा स वेगनार कार नंबर (HP-52A-5671) ओर कार नंबर (HP-52A-0170) भी आग से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मामला  दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए

12:16