देहा बलसन में अब उतरेगा हैलीकॉप्टर  

6-2-20
देहा बलसन में अब उतरेगा हैलीकॉप्टर  
     कमल शर्मा
Cnbnews4himachal
देहा/चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल विधानसभा क्षेत्र  के देहा बलसन क्षेत्र में अब वहा के लोगो के पास अपना हैलीपेड होगा और अप्रैल 2020 तक हैलीकॉप्टर लेंड कर लेगा जिस के लिए सरकारी तौर पर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है
    प्रस्तावित गागल देहा बलसन हैलीपैड का जॉन्ट इंस्पेक्शन एसडीएम ठियोग, की अध्यक्षता में किया गया  और इस मौके अधिशासी अभियंता एसडीओ सैंज, नायब तहसीलदार देहा,बलसन, फायर ऑफिसर ठियोग पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत घोड़ना, देवेन्द्र चौहान,जगदीश सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके मौजूद रहे।
दलीप सुमन ने जानकारी देते हुए कहा हैलीकॉप्टर की लैंडिंग अप्रैल तक होने का सरकार से आश्वासन मिला है हैलीपैड बनने से ऊपरी क्षेत्र देहा बलसन सहित चौपाल क्षेत्र को भी इस का लाभ मिलेगा पर्यटन की दृष्टि से इसे इलाके की बेहतरी के लिए दलीप सुमन ने इसे सरकार का बेहतरीन कदम बताया है।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …