नशे का सप्लायर नेरवा पुलिस के हथे चढ़ा

6 फरवरी 2020
नशे का सप्लायर नेरवा पुलिस के  हथे चढ़ा
        नेरवा/जोगी राम चौहान
            क्राइम रिपोर्टर
Cnbnews4himachal
नेरवा:(ब्यूरो):- जिला शिमला के उत्तराखंड सीमा के साथ लगते नेरवा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल की रहनुमाई में एक नशे के सौदागर को नशे की खेप के साथ धर दबोचा युवा से  पुलिस टीम ने 0.98 ग्राम हेरोइन (ड्रग) पकड़ कर उसे गिरफ्तार किया है
युवक रितिक चौहान ग्राम देवत ग्राम पंचायत देवत को हेरोइन के साथ पुलिस ने धरा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के पास काफी पहले से इस युवा के नशे की सप्लाई को ले कर गुप्त सूचनाए थी पुलिस काफी पहले से इस युवा को ट्रेस करने में लगी थी लेकिन शातिर युवा हाथ नही आ रहा था अब इसे गिरफ्तार कर पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है
    उधर  इस कार्यवाही को ले कर आम लोग खुश है नशे से उजड़ रहे परिवारो को पुलिस कार्यवाही से राहत मिल रही है।  काबिले गौर है इस नशे की पकड़ करने से अब उन सब की खैर नही है जो काफी समय से नशे में डूब कर रितिक से ये नशा प्राप्त करते थे अब वो पीने और यूज करने वाले सभी नशेड़ी अब पुलिस लिस्ट में तो आ ही जाएगे क्योंकि पुलिस और प्रशासन  खास कर नशे को ले कर बहुत सख्त है और सरकार भी नशेड़ीयो को छोड़ने वाली नही है
उधर इस कार्यवाही से पुलिस की आम जनता सराहना कर रही है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …