राम मंदिर का बरसों पुराना सपना हुआ साकार : नरेन्द्र बरागटा

 05/02/20
राम मंदिर का बरसों पुराना सपना हुआ साकार : नरेन्द्र बरागटा
           ( कमल शर्मा)
    Cnbnews4himachal
कोटखाई/ चौपाल:(ब्यूरो):-जुब्बल कोटखाई के विधायक व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने केन्द्रीय कैबिनेट से राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से ही अब करोड़ो देशवासियों के आस्था के केंद्र भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर शीघ्र ही राम मंदिर का बरसों पुराना सपना साकार होने जा रहा है।
लोकसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योजना तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कैबिनेट की बैठक में इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा।
नरेंद्र बरागटा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज देश से किया एक और वादा पूरा किया। संसद में राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की घोषणा के साथ राम मंदिर के भव्य निर्माण की सभी बाधाओं को समाप्त कर दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण वादे को पूरा करने के लिए बरागटा ने प्रधानमंत्री
 नरेन्द्र मोदी  और गृहमंत्री  अमित शाह का धन्यवाद किया है तथा प्रदेश और देशवासियों को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई दी

Check Also

पहली बार हवाई यात्रा की और गोवा पहुंचे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट गोवा में चर्च, …