नेरवा के दियाण्डली के पास महिला की मौत परिजन सदमे में
डीडी जंसटा 4-2-20
नेरवा:(ब्यूरो ):-नेरवा के साथ लगते दियाडली गांव की 48 वर्षीय महिला रमा तंगडाईक कि मौत का मामला प्रकार में आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय महिला के साथ ये हादसा उस समय पेश आया जब वह घर पर थी उस पर टूटा हुआ सारा बाथ रूम गिर गया घायल अवस्था में परिजन और ग्रामीण महिला को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल लाए लेकिन महिलाा की इस हादसे में सिविल अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई बताई जा रही है। गौरतलब है महिला
के पति ओमप्रकाश तंगडाईक का पहले ही देहांत हो चुका है ।महिला पुरुष की तरह ही अपने घर की पूरी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन रही थी। महिला की मृत्यु से उसके बच्चों प्रज्वल ,उज्जवल व बेटी आंचल और सास ससुर का रो रो कर बुरा हाल है इन बच्चों के सर से पिता का साया वर्ष 2010छिन चुका है इसके पिता ओमप्रकाश तंगडाईक का देहांत एक वाहन में हुआ था।महिला की मौत से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है।।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।
Side story
तीनों के सर से मां-बाप का साया उठा
इन बच्चों के सर से पिता का साया वर्ष 2010छिन चुका है इसके पिता ओमप्रकाश तंगडाईक का देहांत एक वाहन में हुआ था
महिला की मृत्यु से उसके बच्चों प्रज्वल ,उज्जवल व बेटी आंचल का रो रो कर बुरा हाल है