हिमाचल के युवा महाराष्ट् में चमके ड्रॉप रो बाल प्रतियोगिता

.3 फरवरी 2020

हिमाचल के युवा महाराष्ट् में चमके ड्रॉप रो बाल प्रतियोगिता

(कमल शर्मा)

Cnbnews4himachal ब्यूरो:-

 

चौपाल:-शिरडी मॆ चल रही दसवी राष्ट्रीय सब जूनियर व आठवीं फेडरेशन कप का आयोजन 30जनवरी से दो फरवरी तक हुवा ! ड्राप रो बाल सब जूनियर यूथ व फेडरेशन कप के हुए

मुकाबले मॆ हिमाचल का दबदबा रहा ! हिमाचल ने इस बार राष्ट्रीय खेलो मॆ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुवे 41पदक झपटे ! जिसमे महिला वर्ग का बेहतरीन प्रदर्शन रहा !
सब जूनियर सुपर इवेंट मॆ महिलाओ ने 9 गोल्ड झटके !
महिला यूथ डबल मॆ 4 सिल्वर मैडल व मिक्स डबल फेडरेशन कप मॆ 4 ब्राउँज व यूथ सुपर इवेंट मॆ भी 9 गोल्ड मैडल प्रदेश की झोली मॆ डाल दिये है वही पुरुष वर्ग मॆ भी प्रदेश के युवाओ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है


पुरष वर्ग के हुवे मुकाबले मॆ सब जूनियर सुपर इवेंट मॆ 9 सिल्वर मैडल झटके व सब जूनियर ट्रिपल इवेंट मॆ 6 ब्राउँज झटके है ! इसके इलावा सब जूनियर वर्ग मॆ सर्वश्रेठ खिलाड़ी का खिताब हिमाचल के सौरव तिलक के नाम रहा !
हिमाचल के बेहतरीन प्रदर्शन के लिये ड्राप रो बाल के सचिव गोविंद सिंह चाइँक ने खिलाड़ियों के खेल की सराहना करते हुवे कहा की हिमाचल टीम हर साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है ! जिसके लिये पूरी प्रबंधक समिति की मेहनत है ! टीम के कोच ज्ञान मैहता ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है ! टीम कोच ज्ञान मैहता व मनेजर रवींद्र ठाकुर ने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिये खुशी जाहिर की है

फ़ोटो प्रतियोगिता के मौके

फ़ोटो हिमाचल के छात्र महाराष्ट्र में चमके

फोटो : प्रतियोगिता के मौके

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …