रोहड़ू करासा रोड़ पर कार दुर्घनाग्रस्त 2 की मौत एक घायल
अर्की में पलटी बस कोई हताहत नही ड्राइवर को हल्की खरोंचे
Cnbnews4himachal
( 3-2-20)
शिमला(ब्यूरो):-रोहडू करासा सड़क पर विजयनगर स्कूल से करीब 100 मीटर पहले एक कार (HP-14B-4455) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें सवार 3 व्यक्तियों में से दो की मौत हो गई है मृतकों की शिनाख्त
इसमें दिनेश थारटा पप्पु पुत्र जयलाल थारटा निवासी शिमला उम्र 42 साल , सुरेंदर सिंह पुत्र स्व पूर्वा नंद निवासी शिमला उम्र 51 साल के रूप में की गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है इस हादसे में
प्रदीप बरागटा को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही
Cnbnews4 himachal ब्यूरो :-(3-2-19)
अर्की में पलटी बस, ड्राइवर को आई मामूली चोटें

जिला सोलन में एक बस पलटने का मामला सामने आया है। यहां अर्की की बखालग पंचायत में बस पलट गई है। जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। इस हादसे की लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस ने अपनी आगे की कायवाही की
CNB News4 Himachal Online News Portal