हिमाचल के विकास के लिए बजट मेंअधिक प्रावधान :उमेश शर्मा

2फरवरी 2020
कमल शर्मा
हिमाचल के विकास के लिए बजट मेंअधिक प्रावधान :उमेश शर्मा
कोटखाई/चौपाल(ब्यूरो):- प्रवक्ता भारतीय जनतापार्टी जिला महासू उमेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट के प्रावधानों में हिमाचल प्रदेश के लिए बजट को अच्छा बताया है उन्होंने सराहना कर कहा कि ये आम लोगो के मध्यनजर रखा गया बजट है इस से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।। —
अजय श्याम  और उमेश ने कहा:-
          भारतीय जनता पार्टी ज़िला महासू ने केंद्रीय बजट 2020-21 को मध्यमवर्गीय परिवार, कर्मचारी और किसानों बागवानों का हितकारी बजट कहा है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय श्याम और जिला प्रवक्ता उमेश शर्मा ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि  इस बजट से समाज के सभी वर्गों की आशाएं और आकाक्षाएं पूर्ण होंगी और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
भाजपा जिला महासू ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के बजट प्रावधान को 33 प्रतिशत बढ़ाने से राज्य को विकास की गति मिलेगी । पर्यटन के लिए 45 हजार करोड़ रुपये का बजट आबंटन करने से देश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। आयकर सीमा में 5 लाख तक छूट मध्यम वर्ग को राहत देने वाला कदम है वही व्यक्तिगत आयकर के सरलीकरण से सभी वर्गों को फायदा मिलेगा तथा 5 लाख तक आय को टैक्स मुक्त करना सरकार का सराहनीय कदम है। इस कदम से मध्यम वर्गीय आय वाले कर्मचारी सीधे तौरपर लाभान्वित होंगे।
 ‘सबका साथ सबका विकास’  के मूलमंत्र से प्रेरित यह केंद्रीय बजट सर्वसमावेशी होने के साथ साथ रोजगार के नए अवसर देने की दिशा में किया गया केंद्र सरकार का सराहनीय प्रयास है। बजट के प्रावधानों से जनता के जीवन यापन को सरल करने का प्रयास है और इससे देश और राज्य में रोजगार के अवसर और आय बढ़ोतरी संभव है।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …