1फरवरी 2020
यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन पुतला फूंका
(कमल शर्मा)
शिमला/चौपाल:(ब्यूरो):- यूथ कांग्रेस ने शिमला राजीव भवन से एक विरोध प्रदर्शन रैली निकाल कर हिमाचल के सांसद एवं केन्द्र सरकार के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका
यह विरोध प्रदर्शन रैली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में निकली गई और अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली की चुनावी सभा मे दिए गए जनविरोधी नारे के खलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया और पुतले को आग लगा कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंकार की राजनीति और लोक तंत्र की रक्षा को ले कर यह कार्यवाही कर भाजपा सरकार को संदेश दिया । मनीष ठाकुर ने इस मौके कहा भाजपा देश नही है पार्टी है देश सभी धर्मों के लोगो का है अकेले अनुराग ठाकुर और बीजेपी का नही है उन्होंने अनुराग के चुनावी सभा मे दिए भाषण की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदर्शन के मौके
प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष छत्तर ठाकुर,युवा कांग्रेस महासचिव निशांत ठाकुर,साजिद अली,दिनेश चोपड़ा,नरेश दासता,वेद ठाकुर,चमन ठाकुर,अनीश राठौर,अनिल ठाकुर,मोनिता चौहान,उषा मेहता,रिम्पल बरागटा,रितिका ठाकुर,विक्रम ठाकुर,ऋषि राठौर,राजीव वर्मा,ट्विंकल जनारथा,मनोज चौहान,योगेश ठाकुर,नितिन,राकेश सिंगटा,अतुल धानता,अमृत पाल, अंकुश माखन,रोहित झांटा, शिवम राणा,सूरज,अली,शेखर ,गौरव आदि कई युवा उपस्तिथ थे।