31-1-2020
नेरवा में एक रेफरल गोष्ठी डॉ. गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित
नेरवा(डीडी जंसटा):- चेयरमैन रेफरी कबड्डी हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में आज आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में एक रेफरल गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ गोपाल दास्टा ने बताया कि
चौपाल का रेफरल पैनल हिमाचल में ही नहीं नॉर्थ ईस्ट में एक विशेष पहचान रखता है और अभी हाल ही में सभी खिलाड़ियों रेफरलशिप के लिए जो आवेदन करना चाहते हैं जिनकी आयु 20 से 40 वर्ष है। वह सभी प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं इस मौके सचिव जिला शिमला कबड्डी एसोसिएशन जगदीश सूरी राज्य पुरस्कार से सम्मानित खेल के क्षेत्र में व अन्य कोचीज व खिलाड़ियों ने 1 दिन का ट्रायल कैंप नेरवा में लगाया। जिसमें बॉयज और गर्ल्स दोनों प्रतिभागियों ने भाग लिया ।चयन के आधार टीमें जिला शिमला का प्रतिनिधित्व राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। डॉ गोपाल दासटा ने बताया कि आज कबड्डी का भविष्य स्वर्णिम है, लेकिन यह तो है आज की युवा पीढ़ी को तय करना है उन्हें नशे को अपनी पहली पसंद बनाना है या जीवन में मुकाम हासिल करना है।
नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।