चौपाल शिमला मार्ग हिमपात से  बंद 42 सड़के बंद मड़ावग में अढ़ाई फ़ीट से ज्यादा बर्फ पड़ी 

29-1-20 मौसम

चौपाल शिमला मार्ग हिमपात से  बंद 42 सड़के बंद 

मंडावग खिड़की और दोफ़्ती में अढ़ाई फीट से ज्यादा बर्फ

चौपाल चंबी मुख्य शिमला मार्ग पर 3 फ़ीट बर्फ

चौपाल:(कमल शर्मा):- चौपाल क्षेत्र में बीते रोज मंगलवार रात तक हुए हिमपात से आम जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है चौपाल शिमला मुख्य मार्ग सहित चौपाल की 42 सड़कें इस हिम पात से बंद पड़ गई है परिवहन ब्यवथा के ठप पड़ जाने से चौपाल मुख्यालय पर सन्नाटा छाया रहा।

फोटो:मड़ावग में हिमपात का दृश्य खिड़की से आगे है मड़ावाग)– सड़क हो गई बंद)

चौपाल के स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग ने सयुक्त रूप से चौपाल शिमला मार्ग पर चौपाल देहा के बीच सड़क को खोले जाने का कार्य तेज कर दिया है चौपाल मुख्यालय पर डेढ़ फिट के करीब बर्फ है और चौपाल शिमला मार्ग के और अधिक ऊँचाई से होने के कारण इस मार्ग पर 3 फिट के करीब बर्फ है, जिस को हटाने के लिए लगी मशीनरी को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है वही इसी रीच में आने वाला चौपाल का मंडावग क्षेत्र में 3 फीट बर्फ पड़ी है एप्पल बेल्ट मंडावग सहित माटल बमटा पौडिया,गातुधार देईया में काऊ, और काकरा धार तक कि चोटियां चौपाल में बर्फ से सफेद चादर ओढ़े सुंदर दृश्य बनाए है।

वही चौपाल की तेज और अधिक बर्फ बारी ने चौपाल की बिजली गुल कर दी है चौपाल के जंगलो से चंबी खिड़की शड़खालटू से हो कर आने वाली हुली लाइन  तभी थ्रू होनी संभव होगी जब चौपाल शिमला मार्ग को चंबी तक आगे 3 फ़ीट बर्फ काट कर पहुचा जा सके हालांकि विद्युत विभाग अपनी लाइन को दुरुस्त करने के लिए कई बार पैदल भी जोखम अतीत में लेता रहा है जो बर्फ में काफी खतरनाक ।

उधर चौपाल नेरवा मार्ग पर बर्फ हटा कर चौपाल से नेरवा के लिए सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया इस सड़क के खुलने से धबास नकौड़ा, गयाऊ लालपानी,लखाटी चाखल ,नेवटी सहित क्षेेत्र के आम लोगो इस का लाभ मिला है,

उधर चौपाल क्षेत्र के झोकड़,मनालग ढोटाली,धारछडी, मालत, आदि क्षेत्र सहित किरण पंचायत सहित  दर्जनों गांव में  गौस सिलेंडर की कमी बनी हुई है। लोगों को हिमपात में और ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है।——/////////////●●●●

उधर प्रशासन ने कहा

42 सम्पर्क मार्ग बंद प्रशासन ने कहा कार्य सड़के खोलने का प्रगति पर

क्या कहता है पीडब्ल्यूडी विभाग

सायंकाल 6 बजे तक चौपाल चंबी रोड़ को थ्रू कर लिया जाएगा

●जयराम ठाकुर एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल

 

 

 

 

Check Also

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए