चौपाल में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण 71वा गणतंत्र दिवस मनाया

 

चौपाल में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण 71वा गणतंत्र दिवस मनाया
        (कमल शर्मा) 26 जनवरी)
चौपाल(cnbnews4himachal) :-चौपाल  मुख्यालय पर 71 वॉ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया एसडीएम अनिल चौहान ने ध्वजारोहण रोहण किया और पुलिस गार्द की सलामी ली
 इस मौके चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने यहाँ उपस्थित समारोह में सम्बंधित करते हुए  71वे गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी और देश के लिए कुर्वानी दे चुके शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी उहोंने मौलिक अधिकार के साथ इस के पालन के साथ साथ कर्तब्य भी बताए और हर नागरिक से  इन बातों का पालन करने के लिए कहा और कर्मचारियों और अधिकारियों से  आहवान कर कहा सभी इस मौके शपथ ले ईमानदारी से कार्य करे और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन मानस तक पहुचाने का कार्य करे उन्होंने स्वच्छता पर भी कहा और नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी।
      इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया आईटीआई कि छात्राओं ने पहाड़ी नाटी लगा कर यहाँ इस मौके अपनी पहाड़ी सांस्कृतिक का परिचय दे कर खूब तालियां बटोरी स्थानीय युवाओं और  बच्चों ने देश भगति और देश प्रेम के गीत प्रस्तुत किए नशे के विरुद्ध नशा के खिलाफ जंग लड़ने का भी संकल्प लिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मंच संचालन देव दत्त शर्मा ने किया, इस मौके मंच पर डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल, तहसीलदार उमेश शर्मा, एस एच्ओ चौपाल सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे। अंत मे एसडीएम अनिल चौहान ने यहाँ कार्यक्रम में  भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इनाम दे कर  सम्मानित किया
फोटो: आई टी आई की छात्राओं को सम्मानित करने के मौके ग्रुप फोटो

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …