चौपाल नगर पंचायत ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(कमल शर्मा)
25जनवरी 2020
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल नगरपंचायत ने मतदाता केंद्र चौपाल एक मे और आईटीआई केंद्र चौपाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार उमेश शर्मा ने की
इस मौके चौपाल नगरपंचायत के आयोजक राजेंद्र झरटा, चौपाल इलेक्शन कानूनगो राम लाल भाजपा मंडल चौपाल के वरिष्ठ नेता देवदत्त शर्मा एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी श्याम सिंह सहित चौपाल नगरपंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि और आईटीआई के छात्र और स्टाफ के सदय इस मौके मौजूद रहे।
राजेन्द्र झरटा ने इस मौके 10 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके सभी का समारोह में स्वागत किया और इस दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी मतदान के बारे में समझाया, उन्होंने कहा चौपाल नगर पंचायत की आम जनता विषय को ले कर जागरूक है और अपनी हाजरी इस मौके दर्ज कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को समझा है उन्होंने कहा कि इस आयोजन को ले कर चौपाल नगर के लोग सजग है चौपाल नगरपंचायत ने आयोजन को ले कर पहले से ही सारी तैयारियां कर रखी थी
इस मौके इलेक्शन कानूनगों तहसीलदार ने भी अपने विचार रखे और जागरूक किया।
फोटो:- चौपाल आई टी आई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके
फोटो : चौपाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आई टी आई चौपाल के छात्र