30 घण्टे के बाद चौपाल  विधान सभा क्षेत्र में बिजली चालू 

30 घण्टे के बाद चौपाल  विधान सभा क्षेत्र में बिजली चालू 

(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal
चौपाल:(25जनवरी 20)ब्यूरो:- चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पिछले 30 घण्टे से  बिजली गुल थी
शनिवार को साय काल 4:30( पीएम) बंद बिजली को बहाल कर दिया गया है लोगो में बिजली आने से तो खुश है लेकिन विद्युत विभाग और नेताओं से नाराज है, जिस का खमियाजा आने वाले पंचायत चुनाव में सपन्सर्ड उमीदवारों के रूप में सत्ताधारी सरकार को झेलना पड़ेगा
     आम लोगो को बिजली न होने के कारण बहुत दिक्कत झेलनी पड़ी ठीक मौसम में बिजली बंद होने से सभी हैरान थे ,  लेकिन आम जनता बिजली को ले कर सरकार और विभाग को घेरने के पूरे मूड़ में है  हालांकि विभाग ने ऑफिशियल तौर पर चौपाल की बिजली को लेकर कोई प्रतिक्रिया नही दी लेकिन ये जनता है सब जानती है।
    लोगों ने सोशल मीडिया पर भी बिजली की बत्ती गुल की  चुटकी ले कहा है  नेताओ को  सिर्फ वोट के समय सब की याद आती है आगे पीछे दिखते नही लोगो की समस्याओं से इनको क्या फर्क पड़ता है।
     लोगो ने गुस्से में आ कर चौपाल से तीसरे विकल्प के  सुर आलापने शुरू कर दिए है। लोगो का कहना है चुने हुए प्रतिनिधि  समस्याओं को नही समझते है जिस में कुछ सरकार के मुंह लगे प्रतिनिधि ब्लाक ,पीडब्ल्यूडी, आईपीएच्  और विद्युत विभाग के ठेकेदार है अधिकारी इनकी सुनते नही है, और विधायक की पीठ पर चढ़ कर फसल काट रहे है ।
    क्षेत्र के विधायक की विद्युत विभाग पर पकड़ ढीली होने से चौपाल में विद्युत की समस्या हर तीसरे दिन खड़ी हो जाती है।
     लोगो मे अभी भी बिजली की ब्यवस्था को ले कर सरकार और विभाग के प्रति भारी रोष है

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …