चौपाल के चमानुधार में भीषण अग्निकांड सेब के प्लांट्स भी जले

 24-1-20 cnbnews4himachal

चौपाल के चमानुधार में भीषण अग्निकांड सेब के प्लांट्स भी जले

आग माफिया बेलगाम पर्यावरण को  नुकसान 

(कमल शर्मा)
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाना की चमानुधार में भीषण अग्निकांड के चलते  चमानु धार में
स्थानीय लोगों की घासनिया और सेब के पौधे और न्यू प्लांटेशन जल गई है
   आग नकौवड़ा नाला से फैल कर    चममानुधार पहुची और स्तानीय लोगों का नुकसान कर गई आग किस ने लगाई इस का पता नही चला है पुरानी प्रैक्टिस के मुताबिक सूखे घास को जलाने की परंपरा के चलते किसी शैतान ने ऐसा किया होगा इस  नुकसान से धुंए से वातावरण प्रदूषित हुआ वही पशु पक्षी भी जल कर राख हुए होंगे मगर शैतानों पर किसी का बस नही
इस अग्नि के चलते ग्राम थाना वासी सुरेंदर बेसटा का सेब का नया प्लांटेशन वाला बगीचा जल गया है सुरेंदर बेस्टा ने सीएनबीसी न्यूज़4 हिमाचल को बताया उनका 5 बीघे पर लगा बगीचा जल गया है उधर इस अग्नि कांड की सूचना पर चौपाल दमकल विभाग मौका पर पहुचा ।
मँझोटली, थाना चपाण्डली के लोगो ने मामले की जांच और कार्यवाही करने की स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग और पलियूशन कंट्रोल बोर्ड  से कार्यवाही करने की मांग की है।  गौर तलब है पिछले कई साल  से शैतान ऐसे हालत प्रकृति के कर रहे है पर्यावरण को नुकसान पहुचा रहे है लेकिन कानून के हाथ इन तक न पहुचने से आग माफिया बेलगाम है?????—////
सुरेंदर बेस्टा क्या कहते है
    उनके शब्द
आग पर काबू करने की कोशिश बहुत की  लेकिन  उग्र आग ने 5 बीघे का मेरा बगीचा जला कर नष्ट कर दिया आग लगाने वाले  की तलाश होनी चाहिए मेरे नुकसान की भरवाई हो-
      (  सुरेंद्र बेस्टा)

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल