Follow-Up/21-1-20

पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने दिल्ली में दी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई
(कमल शर्मा)
कोटखाई/चौपाल(ब्यूरो):-हिमाचल प्रदेश मे किसानो व बागवानो के मसीहा नरेंद्र बरागटा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जयप्रकाश नड्डा को दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर बधाई दी।

काबिले गौर है हिमाचल प्रदेश सरकार मे मुख्य सचेतक , हिमाचल प्रदेश मे किसानो व बागवानो के मसीहा, नरेंद्र बरागटा जिला शिमला के ऐसे क्षेत्र से भाजपा का परचम लहराने वाले ऐसे नेता है जहाँ से हिमाचल के मुख्यमंत्री कांग्रेस के रहे है कांग्रेस डोमिनेटिंग क्षेत्र में भाजपा की जीत दर्ज करवाना अपने आप मे ऐतिहासिक रहा है
ऊपरी शिमला के बागवानों किसानों का मानना है नरेन्द्र बरागटा के अथक प्रयासों से हिमाचल मे किसानो व बागवानो को नई दिशा मिली है खासतौर पर बागवानी जो उपरी हिमाचल की आय का स्त्रोत है सदैव किसानो के हितो के लिए काम करने वाले जन प्रिय नेता की पंगति में गिने जाने वाले नेता बन चुके है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है सदैव संगठन के लिए समर्पित रहने वाले नेता के रूप में बरागटा अपनी छवि बना चुके है,
भाजपा कार्यकर्ताओं का और समर्थकों का कहना है
देश मे तेजस्वी प्रधानमंत्री मोदी व जेपी नड्डा , जय राम ठाकुर व , डॉ. राजीव बिंदल जिला महासु मे नरेंद्र बरागटा के अथक प्रयासों से संगठन व विकास दोनो ही तीव्र गति से आगे बडेगे,।
कार्यकताओं का कहना है।
जिला महासु वो जिला है जो कांग्रेस समर्थित जिला रहा है | गौरतलब है कि छ: बार यहां से कोटखाई जुब्बल से कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे हैं , प्रमुख मंत्री कांग्रेस से रहे हैं, ऐसे मे जिला महासु मे भाजपा का परचम लहराने वाले सदैव सबको साथ लेकर चलने वाले एक मात्र सेवक नरेन्द्र बरागटा है ।
CNB News4 Himachal Online News Portal