कुल्लू के सैंज घाटी में गिर करआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

19/01,20

 दुःखद:—–

कुल्लू के सैंज घाटी में गिर करआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

(कमल शर्मा/डीडी जंसटा)

शिमला/चौपाल:(ब्यूूूरो);-कुल्लू जिले की सैंज घाटी (Sainj Valley) के अतिदुर्गम क्षेत्र शक्ति मरोड़ में पल्स पोलियो अभियान में

तैनात आंगनबाड़ी कर्मचारी गीता (Geeta) की सड़क पर जमी बर्फ के चलते फिसल कर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है इस दर्दनाक घटना से। सभी का मन पसीज कर रह गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार.महिला के पति साथ थे महिला पैदल मार्ग पर बर्फ में फिसल गई वो अपनी डियूटी पर जा रही थी।

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले (Kullu District) की सैंज घाटी के अतिदुर्गम क्षेत्र शक्ति मरोड़ में पल्स पोलियो अभियान (Pulse Polio Abhiyaan) में तैनात आंगनबाड़ी कर्मचारी गीता की सड़क पर जमी बर्फ के चलते फिसल कर मौत (Woman Died) हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी अपने पति के साथ पल्स पोलियो अभियान में कुल्लू जिला के अति दुर्गम क्षेत्र शाक टी मरोड़ शुगाड़ के लिए नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाने जा रही थी कि शाकटी गांव के समीप बर्फ के ऊपर फिसल कर गिरने से कर गीता की  मौत हो गई. गीता के पति ने इसकी सूचना बंजार ऑफिस में दी. बंजार में प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के शव को रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को रवाना किया जिसमें बीएमओ बंजार रमेश सीडीपीओ बंजार करण सिंह और नायब तहसीलदार बंजार करण सिंह सहित पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे. आगे की कार्यवाही अमल में लाई ।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …