खद्दर और खगना में नुक्कड़नाटक द्वारा  योजनाओं का प्रचार

खद्दर और खगना में नुक्कड़नाटक द्वारा  योजनाओं का प्रचार

डीडी जंसटा

18-1-20

नेरवा(cnbnews4himachal:-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्राम पंचायत खद्दर और पंचायत खगना में भगवती संस्कृतिक मंडल द्वारा

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ।जिसमें दल के कलाकार मनोज ब्रागटा ने धारो पांडे लागो कुपडी मामा गिद्वारो खेला रे गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। दल के सभी कलाकारों ने सबका साथ सबका विकास समूह गीत गाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करवाया। हिमाचल प्रदेश सरकार की जितनी भी बहुआयामी योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं को इन कलाकारों ने नाटक मंचन कर ,गीत संगीत के माध्यम से जनमानस के सामने रखा और साथ ही साथ यह दर्शाने की कोशिश की गई कि प्रदेश सरकार किस तरह से सबका साथ सबका विकास लेकर हिमाचल को शिखर पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं।

सूचना जनहित में जारी:-

Check Also

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिमला, 27 दिसंबर:-शिक्षा मन्त्री …