कोटखाई में भीषण अग्निकांड करोड़ो का नुकसान।

कमल शर्मा
15-1-20
कोटखाई में भीषण अग्निकांड करोड़ो का नुकसान।
पूर्व मंत्री व विधायक नरेंद्र बरागटा ने किया दुख प्रकट
कोटखाई/चौपाल:-(ब्यूरो);- जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र जुब्बल के कोटखाई  प्रेमनगर नामक स्थान पर भीषण अग्नि कांड से करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस अग्नि कांड से प्रेमनगर में 5 दुकानो सहित पंचायत घर, सिविल सप्लाई की दुकान, एक क्लिनिक और 2 स्टोर जल कर रख हो गए है  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नुकसान
हरि गोपाल, पंकज और बालक राम का  मकान, पूर्ण चंद का ढाबा, सही राम की दुकान आग की भेंट चढ़ गई।
लोगो ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की दमकल विभाग ने भी मौका पर पहुच कर आग पर काबू करने की काफी कोशिश की और ज्यादा नुसान से बचाया फिर भी  नुकशान हो गया लोगो का सर्दी में आशियाना छीन जाने से बहुत बड़ी हानि हो चुकी है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
एसडीएम ठियोग के के शर्मा और तहसीलदार कोटखाई रविशकुमार ने वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुच कर आग से हुए नुकसान का जायजा ले कर फ़ौरी राहत दी  जुब्बल कोटखाई के विधायक व पूर्व मंत्री मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है प्रभावितों को सरकार की तरफ से हरसम्भव सहायता प्रदान करने का प्रभावितों को आश्वासन दिया है। उधर इस घटना को लेकर डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है
मामला दर्ज कर लिया गया तफ्तीश
जारी है आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …