संजीव/ कमल शर्मा
14-1-20
मकर संक्रांति पर चौपाल के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शीश नवाजा
सराह/ चौपाल:- मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर चौपाल के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने अपने आराध्य देव व देवी देवताओं के मंदिर में जा कर दर्शन किए शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सराह:-(संजीव):-चौपाल उपमंडल सराह में बिजट महाराज के

मंदिर में मकर संक्रांति के मौके श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर बिजट महाराज के दर्शन कर शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके मंदिर की तरफ से प्रशाद स्वरूप भोग भी बांटा गया ।
चौपाल:(कमल शर्मा):-चौपाल देवता शिरगुल महाराज के चौपाल स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं ने

माथा टेका और दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
चौपाल के लंकडवीर महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और दर्शन किए यहाँ स्थापित भगवती माता और हनुमान महाराज, और शिव मंदिर में सभी श्रद्धलुओं ने माथा टेका और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहाँ चौपाल में गढ़ाला स्थित पिक पर स्थापित शिरगुल महाराज के मंदिर में बर्फ के ऊपर पैदल चल कर श्रद्धलुओं ने पहुच कर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। बोधना देवता गौणा महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए मंझोटली ,थाना के देवता शिरगुल महाराज के मंदिर में भी मकर संक्रांति के मौके श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
समूचे चौपाल के सभी क्षेत्र के मंदिरों में मकर संक्रांति के इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया।