चौपाल शिमला मार्ग पर यातायात शुरू  एसडीएम ने किया सड़क का निरीक्षण 

कमल शर्मा

11-1-20

Time : 19:05 pm

चौपाल शिमला मार्ग पर यातायात शुरू  

एसडीएम ने किया सड़क का निरीक्षण 

चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल बहाल हो गया है। चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने सड़क का निरीक्षण किया और जहाँ कुछ अधिक फिसलन लगी वहाँ रेत बिछवा कर सड़क को वाहनो के लिए चालू किया।
  चौपाल भारी हिमपात के बाद दूर की दुनिया से कट गया था । चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर बर्फ के बाद यातायात शुरू हो जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है
    काबिले गौर है उधर स्थानीय प्रशासन  और लोक निर्माण विभाग लगातार लोगो की परेशानियों को ले कर बर्फ के प्रथम दिन से सजग रहा ।और भरी हिमपात के दूसरे दिन ही चौपाल शिमला मार्ग पर देहा तक स्नोजोंन लाइन को मशीनों द्वारा क्रॉस करवाने में बिग कामयाबी हासिल की
   अब सड़क को ठीक से बर्फ को हटा कर चौपाल शिमला मार्ग पर यातायात को बहाल किया गया है चौपाल की स्थानीय जनता ने जहाँ एक ओर राहत की सांस ली वही आम लोगो ने स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग का आभार प्रकट किया है
        उधर चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने कहा चौपाल शिमला मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है सड़क पर रेत बिछा कर बर्फ पर होने वाली फिसलन को ठीक किया गया है उन्होंने हिदायत दी लेट आवर में देहा  और चौपाल के बीच  बर्फ में सफर करने से बचे क्यों कि चौपाल शिमला मार्ग पर देहा से चौपाल तक अधिक ऊँचाई वाला घनगोर जंगल का रास्ता है। उन्होंने कहा एचआरटी ने  बसों को सुरक्षा की दृष्टि से बसे भेजने में असमर्थता जाहिर की है  लेकिन सभी तरह के वाहनों के लिए चौपाल शिमला मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है ।
    उधर चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जयराम ठाकुर ने बताया आमलोगों के सहयोग और स्थानीय प्रशासन की मदद से काम करने की विभाग को चौपाल में बहुत ज्यादा शक्ति मिली है जिस से इस भीषण हिमपात के मौके विभाग को ज्यादा तेजी से काम करने की एनर्जी मिली है।
   उन्होंने कहा  चौपाल शिमला मार्ग यातायात के लिए चालू कर दिया है उन्होंने कहा पीडब्ल्यूडी के बड़े ट्रक विद्युत विभाग के बड़े  ट्रक चौपाल देहा रोड़ पर लगा तार क्रॉस कर रहे है।
क्या कहता है प्रशासन
गौर रहे चौपाल उपमंडल का क्षेत्र देहा सीमा तक है वहाँ तक कि सड़क वाहनो के लिए फिट है। वहाँ से आगे  ठियोग की सीमा शुरू होती है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …