चौपाल में चार दिन से बिजली नही मुश्किले बढ़ी 

कमल शर्मा

●चौपाल में चार दिन से बिजली नही मुश्किले बढ़ी 
●चौपाल की बिजली रिपेयर और जुगाड़ पर
● विद्युत विभाग कर रहा है पूरी मेहनत 
चौपाल:(10जनवरी20): चौपाल उपमंडल का समूचा क्षेत्र पिछले चार दिन से अंधकार में डूबा हुआ है। शुक्रवार को भी बिजली न आने से लोगो की इस ठिठुरती ठंड में और ज्यादा मुश्किलें बढ़ा दी जिस कारण चौपाल का आम जनमानस चौपाल में  एस्टेब्लिशड बिजली की ब्यवस्था से पिछले 15  साल से जूझ रहा है। हालत इस कद्र खराब है सर्दी में विद्युत विभाग का चौपाल में कार्यरत स्टाफ भी क्या करे चौपाल की पूरी लाइन देवदार और क्रिसमस ट्री के बीच से हो कर बलसन और जखोली क्षेत्र से झिकनीपुल को और आगे नेवल तक से गुजरती हुई चौपाल के आखरी गांव तक पहुचती है ।
    काबिले गौर है चौपाल का ये विद्युत का सारा लगभग 14 किमी का क्षेत्र समुद्र तल से साढ़े 8 हजार फुट की ऊँचाई पर से है ।लेकिन इस समस्या का पर्मानेंट समाधान किसी भी सरकार से किसी भी चुने हुए प्रतिनिधियो ने नही करवाया।जिस का खामियाजा बर्फ में रिपेयर पर जाने वाला फील्ड स्टाफ और चौपाल की आम जनता झेल रही है।
   जिला शिमला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल ही एक ऐसा अभागा क्षेत्र है जहाँ बिजली सर्दी और गर्मी में बहुत कम रहती है। यहाँ की बिजली रिपेयर और जुगाड़ पर आधारित है लेकिन  समस्या की तरफ कोई ध्यान नही दे पा रहा जिस कारण चौपाल जिला शिमला में राजनीतिक कारणों से उपेक्षित है।    हालांकि  बिजली का फील्ड स्टाफ अपने हिसाब से काफी  मेहनत सर्दी में करता है लेकिन जंगल मे अगर किसी नेता ने सरकार से स्नोजोंन क्षेत्र में ” एच टी लाइन की केबल” डलवा दी होती तो  ये समस्या ही समाप्त हो जाती लेकिन विद्युत विभाग की तो  चौपाल में अपनी भी हालत खराब है पद रिक्त है यहाँ कोई फील्ड स्टाफ आना ही नही चाहता जिस कारण यहाँ विद्युत विभाग में डेढ़ दर्जन से अधिक पद रिक्त है । इतना ही नही जिस महकमे का अपना ही पक्का ठिकाना नही वो सेवाएं भी क्या देगा???
चौपाल विद्युत विभाग के दोनों बढ़े दफ्तर किराए के मकान में पिछले 25 साल से चल रहे है,। इस और तो क्या ध्यान जाएगा???  लेकिन बिजली की समस्या को हल करने में कोई भी सरकार में रहते हुए दिलचस्पी नही ले रहा है अभी तो  बिजली का सारा दोष मौसम और बर्फ पर है परंतु जरूत इस बात की है इस मसले का आज से ही विभाग और सरकार के चुने हुए प्रतिनिधि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा गंभीरता से समस्या का  हल निकलने की सोचे तो और सरकार से करवाए तो चौपाल से बिजली के पिछड़ेपन का कलंक धुल जाएगा  लेकिन लगता नही है कुछ हो पाएगा सरकार ने चौपाल के लोगों के हाथों में पिछले 8 साल से 66 केवी विद्युत  टावर लाइन का झुंजुना  भी थमा रखा है। उधर विपक्ष का कहना है चौपाल को डिजिटल इंडिया का सपना दिखने वाली सरकार चौपाल में भाषण के सिवाए पिछले 2 साल में कुछ खास नही कर पाई है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …