कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज4हिमाचल
जनमंच 5 जनवरी को शोघी में एडीसी ने स्थल परिवर्तन की दी जानकारी
शिमला (02 जनवरी 20,) ब्यूरो:-
विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के विकास
खंण्ड मशोबरा के तहत 5 जनवरी,2020 को होने वाले जनमंच शिविर का स्थल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में परिवर्तित किया गया है। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जन मंच शिविर की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विनिप सिंह परमार करेंगें जिसमें ग्राम पंचायत थड़ी, आनन्दपुर, कोट, जलेल, रामपुर क्योंथल, बागी, घमून, चनोग व टुटू मजठाई की स्थानीय जनता लाभान्वित होगी।
उन्होंने बताया कि जन मंच शिविर के लिए अभी तक 27 शिकायतें प्राप्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत सभी विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त जनमंच पूर्व गतिविधियों में तीन जनवरी,2020 को बागी पंचायत घर तथा 4 जनवरी,2020 को आनन्दपुर पंचायत घर में सुबह 11 बजे सभी विभागों द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 व 4 जनवरी,2020 को जन मंच पूर्व गतिविधियों के शिविरों में तथा 5 जनवरी जनमंच शिविर में हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जाऐंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से ज्यादा से ज्यादा शिविरों में पंहुचने की अपील की ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि जन मंच कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए तथा सुझावों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप-मंण्डाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी हाक्म सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे