डीडी जंसटा
Cnbnews4himachal
बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक नेरवा में आयोजित
नेरवा( ब्यूरो) 30दिसम्बर19;– बेरोजगार कला अध्यापकों की बेरोजगार कला
अध्यापक संघ की बैठक जिला स्तरीय जिसमें लगाया कला अध्यापकों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप। बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक नेरवा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संतोष नानटा ने की। जिसमें जिला सचिव ओमप्रकाश नेगटा मुख्य सलाहकार जय लाल खागटा प्रवक्ता संदीप चौहान कोषाध्यक्ष रजत शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।इस बैठक में लगभग 75 लोगों ने भाग लिया ।बैठक में बेरोजगार कला अध्यापकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर सभी ने चिंता जताई । कला अध्यापक संघ की आगामी योजना बनाने पर चर्चा की गई और साथ ही साथ संघ के अध्यक्ष संतोष नानटा के द्वारा यह भी बताया गया कि यदि सरकार इसी तरह का सौतेला व्यवहार करेगी तो आगामी भविष्य में हम पहले तो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को सरकार के मध्य रखेंगे ।लेकिन अगर सरकार हमारे इस मसौदे पर कोई उचित निर्णय नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे क्योंकि सरकार को यह सोचना चाहिए आज की युवा पीढ़ी बेरोजगारी से त्राहि-त्राहि कर रही है ।लेकिन सरकार को इससे कोई भी लेना देना नहीं इस तरह का रवैया कब तक चलेगा ।जबकि प्रदेश सरकार ने यह दोहरे मापदंड केवल कला अध्यापकों व शारीरिक शिक्षकों के लिए तय किए गए हैं क्योंकि 100 की संख्या किसी भी विद्यालय के लिए कोई पैरामीटर नहीं है। जबकि व्यक्ति के व्यक्ति निर्माण में कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षा दोनों अहम पहलू रहते हैं। यदि छात्र को सर्वांगीण विकास से वंचित किया जाए तो इस के दूरगामी परिणाम क्या होंगे यह बात शिक्षाविद भली-भांति जानते हैं ।लेकिन हमारा सरकार से यह विनम्र आग्रह रहेगा कि कला अध्यापकों के साथ इस तरह के सौतेले व्यवहार की बजाय सरकार को सोचना चाहिए कि कला अध्यापकों के लिए जल्द से जल्द रिक्त पदों पर तैनाती के आदेश जारी करें ।जिससे कला अध्यापकों के प्रति जो सरकार ने उदासीनता दिखाई है उसे कला अध्यापक उभरे और सरकार के प्रति अपनी जवाबदेही को सशक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को अदा करें।