थरोच के मशराह स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

डीडी जंसटा

Cnbnews4himachal

थरोच के मशराह स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

नेवल(ब्यूरो) 30दिसम्बर19:- राजकीय उच्च विद्यालय मशराह में बड़े ही हर्षोल्लास से तीसरा वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभम मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।छात्रों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों व अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी।जिसमे हिंदी,पहाड़ी,पंजाबी,किन्नौरी, उत्तराखंडी, गढ़वाली,मिक्स कल्चर डांस, अंधविश्वास के संदर्भ में लघु नाटिका, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल ही जीवन, जल है तो कल है आदि मनमोहक प्रस्तुततियां ने उपस्थित जन समूह का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अध्यापक भोपिंदर झगटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सभी को विद्यालय की उपलब्धियो से अवगत करवाया।तत्पष्चात सभी मुख्य वक्ताओं ने छात्रों को अपने आशीष वचनों से नवाजा।अंत में सभी छात्रों को मुख्य अतिथि व मुख्य अध्यापक के द्वारा वार्षिक पारितोषक से नवाजा गया।इस मौके वार्षिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एल एन शर्मा अधिवक्ता अपनी पत्नी सीमा शर्मा लेक्चरर राजनीतिक विज्ञान रा व मा पा कोटज्ञा ,गेस्ट ऑफ ऑनर स्थानीय ठेकेदार होमिन्दर पोटन,स्पेशल गेस्ट पूर्व सैनिक व वर्तमान में इतिहास के लेक्चरर पौडीया,अरुण नेगी,अमर चौहान, पदम सिंह, पूर्व प्रधान काना सिंह,वीरेन्द्र सिंह,सीता राम व सभी एस एम सी उच्च व प्राथमिक विद्यालय मशराह ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।मुख्य अध्यापक भोपिंदर झगटा ने सभी अतिथियों व स्टाफ व उपस्थित लोगों का अतुलनीय सहयोग के लिए आभार प्रकट किया

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.