नेरवा के केदी स्कूल में वार्षिक उत्सव पर छात्रो की जोरदार प्रस्तुति

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

नेरवा के केदी स्कूल में वार्षिक उत्सव पर छात्रो की जोरदार प्रस्तुति

नेरवा( ब्यूरो)30 दिसम्बर19: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केदी ने बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर शिव भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय सोलन ने दीप

प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके विद्यार्थियों के द्वारा समूचे भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करने का भरपूर प्रयास किया गया।
उनके साथ गेस्ट ऑफ दिनेश शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय स्पेशल गेस्ट रमेश भारद्वाज असिस्टेंट प्रोफेसर नेरवा प्रधान ग्राम पंचायत केदी तपेंद्र नेगी ,पंडित देवी राम, लोक गायक संगत राम धरण, एसएमसी सदस्य ,पंचायत सदस्य व 600 सदस्यों ने इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया कार्यक्रम के मध्य में प्रधानाचार्य लोकेश नेगी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विद्यालय की गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया। छात्रों के द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण ,शिक्षा का जीवन में महत्व ,जल ही जीवन है ,नशा निवारण माइन ग्लोबल वार्निंग बेटी अनमोल ,वर्तमान समय में बेरोजगारी ,रोटी कपड़ा और मकान इन सभी बुनियादी चीजों पर भी नाटक के माध्यम से जनमानस को संदेश देने का प्रयास किया गया।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …