चंबी और देहा सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर सड़क से मिट्टी हटाने की मांग
चौपाल (ब्यूरो ) सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल:- चौपाल शिमला मार्ग पर चंबी से देहा के मध्य जो सड़क की कंस्ट्रक्शन चल रही है वह कटिंग होने की वजह से रोड बड़ा तंग हो चुका है ऊपर से मिट्टी भी सड़क पर जमा रखते है जब कि कटिंग के साथ साथ ठेकेदार को टेंडर के वक्त यह निर्देश होते हैं कार्य करते हुए सड़क को बाधित ना करें और बेतरतीब डंपिंग भी ना करें जिसकी कॉस्ट ठेकेदार को टेंडर में डंपिंग की पहले ही पेड होती है। गौर तलब है,
वाहनों का इस सड़क पर आपस में क्रॉस करना बड़ा ही मुश्किल कार्य है वाहन चालको ने सर्दी के मौसम में कटिंग विर्क पर अपनी आपत्ति जाहिर की उनका कहना है
कार्य तो होना चाहिए इस वक्त
यह कार्य करने का समय उपयुक्त नहीं है अगर एक बार बर्फ गिर चुकी है और गिर जाती है तो बड़ा ही मुश्किल कार्य होगा क्योंकि सड़क पर टोटल डंपिंग पड़ी हुई है जिस कारण दिक्कत पेश आ रही है एक तो बर्फ में वाहन चढ़ते नही ऊपर से सड़क पर डेब्रिज के ढेर है जिस से सड़क तंग हो चुकी है जब तक यह पूरी सड़क खाली नहीं हो जाती हैं अवैज्ञानिक तरीके से हो रही डंपिंग को सड़क से हटाने की मांग की है रमेश किमटा ने कहा ठेकेदार और विभाग से अनुरोध है कि चंबी से लेकर जहां तक भी कटिंग हुई है इस टोटल डंपिंग को शीघ्रता से उठा लिया जाए ताकि समय रहते कोई भी हादसा ना हो सड़क के बैक साइड में जहां पर कटिंग चल रही है वहां पर शीघ्रता से दीवारों का प्रावधान किया जाए ;———–