डीडी जस्टा/ कमल शर्मा
21दिसम्बर2019
नेरवा/चौपाल;-फ्रेंड्स स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक क्लब नेरवा की अहम बैठक प्रधान विनोद झगटा की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय नेरवा की खेल परिसर में संपन्न हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। आगामी बैठक 24 दिसंबर 2019 को होनी है जिसमें क्लब की समस्त कार्यकारिणी और सभी सदस्य अपेक्षित हैं ।फ्रेंड्स खेलकूद और सांस्कृतिक मंडल के तत्वाधान में इस वर्ष की यह क्रिकेट प्रतिस्पर्धा 12 जनवरी से प्रारंभ होगी । ,इस वर्ष प्रवेश शुल्क का समय 1 जनवरी से 11 जनवरी रहेगा ।उसके उपरांत किसी भी टीम का प्रवेश निषेध रहेगा। क्लब के अध्यक्ष ने सभी खेल प्रेमियों और जनमानस से हमारा यह निवेदन रहेगा कि सभी अपनी टीमो का प्रवेश शुल्क 1 से 11 तारीख के बीच जमा करवा दें ताकि इस वर्ष की क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।