हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना विधायक ने बांटे कनेक्शन

डीडी जंसटा/ नेरवा

Cnbnews4himachal

21 दिसम्बर 19

नेरवा:-गृहणियों को धुआं रहित इंधन की सौगात देने के संदर्भ में केंद्र सरकार की उज्जवला योजना और हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत वर्ष

2019 के अंतिम चरण में चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने महिलाओं को 2950 सिलेंडर अंतिम चरण में वितरित किए गए ।स्थानीय विधायक ने बताया कि नारी के जीवन को बदलने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 8 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाया है ,और हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में अभी तक 2 लाख सिलेंडर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत वितरित किए हैं ।विधायक ने यह भी साफ किया कि जिन गृहिणियों को अभी तक गैस कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं ।किसी कारणवश जो छूट गए हैं तो मैं आप सभी को यह आश्वासन देता हूं की चौपाल विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई घर नहीं रहेगा। जिसे गृहिणी सुविधा का लाभ ना मिले, सभी आम जनमानस को सरकार की इस बहुआयामी योजना से जोड़ना है। ताकि हमारी गृहिणियों बीमारियों से बच सके और एक स्वस्थ जीवन जी सकें ।इस मौके विधायक के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र तंगडाईक,ग्राम पंचायत नेरवा के प्रधान आत्माराम डोगरा, प्रधान ग्राम पंचायत रुसलाह निर्मला कलसा ईक, प्रधान ग्राम पंचायत किरण राजेंद्र चौहान ,प्रधान ग्राम पंचायत पुजारी गीता शर्मा, उप प्रधान ग्राम पंचायत पुजारी यशपाल लोथटा, बीडीसी नेरवा केशव थापन ,उप प्रधान पवान श्रीचंद शर्मा, उपप्रधान थरोच अमर चौहान ,प्रधान थाना प्रताप शर्मा व अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने सभी का अभिवादन करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आतिश ठाकुर प्रभारी गैस एजेंसी वीरेंद्र शर्मा ,सतपाल व साथ ही साथ उन्होंने सभी पंचायतों के प्रधानों ,सचिवों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस योजना को धरातल पर पहुंचाया और मीडिया कर्मियों इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया जिन्होंने सरकार की में अपनी अहम भूमिका अदा की ,उन सभी का भी आभार व्यक्त किया और यह आशा जताई कि आगामी भविष्य में भी सरकार इस बहुआयामी योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सदा प्रयासरत रहेंगे। विधायक बलवीर सिंह वर्मा नहीं खुशी जाहिर की कि हिमाचल में चौपाल निर्वाचन क्षेत्र पहला निर्वाचन क्षेत्र बना जहां पर सबसे ज्यादा गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस चुला और सिलेंडर वितरण किया गया। इसके लिए चौपाल निर्वाचन क्षेत्र की समस्त जनता और पंचायत जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने सरकार की बहुआयामी योजना को जन-जन तक पहुंचाया और इस योजना के संदर्भ में जो भी जरूरी दस्तावेज थे उनको एकत्र कर गरीब जनमानस को इस योजना से जोड़ने का बीड़ा उठाया सभी बधाई के पात्र हैं ।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …