दो हादसे त्यूनी के पास मोटरसाइकिल एक्सीडेंट 4 की मौत : ◆:त्यूनी में ब्लैरो गिरी ड्राइवर को हल्की खरोंचे

चमन नायक /त्यूनी
Cnbnews4himachal
       (उत्तराखंड)
त्यूनी मार्ग पर मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त 4 की मौत
त्यूनी(उत्तराखंड):- 18दिसम्बर 19 पुलिस थाना त्यूनी के अंतर्गत त्यूनी मार्ग पर एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त ग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है  इस हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई है, स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौका पर पहुची और रेस्क्यू  किया
 थानाध्यक्ष  मय फोर्स ,मय आपदा उपकरण व फायर सर्विस व 108 को सुचित कर घटना स्थल के लिए  रवाना हुए । घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस फोर्स व स्थानिय लोगो की मदद से खाई से रैसक्यु किया गया दौराने रैसक्यु 04 लोग मृत अवस्था मे पाये गये तथा एक बाईक नदी मे डुबी बरामद हुयी जिसकी नम्बर Uk16c-2428 है ।चारो मृतको को कडी मश्कत के स्थानिय लोगो की मदद से लगभग 400 मी0 गहरी खाई से बहार निकाला गया जिन्हे राजकीय अस्पताल त्यूनी पहुंचाया गया । जहॉ डाक्टर द्धारा चारो व्यक्तियो को  मृत घोषित किया गया पुलिस को स्थानीय लोगो से पता चला की चारो बैल्डिंग का कार्य करते थे जो काम समाप्त कर वापस घर  जा रहे थे । पुलिस के अनुसार मृतको के शवो को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
—-///////——————-
 त्यूनी पुल के पास ब्लैरो गिरी  ड्राइवर को हल्की खरोंचे।
 त्यूनी:(उत्तराखंड/चमन नायक): 18 दिसम्बर 19 – त्यूनी पुल के पास बोलेरो गाड़ी गिरी जिस में ड्राइवर को हल्की खरोंचे आई है
बचाव हो गया इस से कही आगे पीछे गाड़ी गिरी होती बहुत बड़ा हादसा हो जाता  पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …