सड़क रेत फैला कर वाहनो के चलने के लिए तैयार है: एसडीएम

कमल शर्मा
17दिसम्बर 19
Time: 18:59 pm
सड़क रेत फैला कर वाहनो के चलने के लिए तैयार है: एसडीएम
 
चौपाल:- एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा  चौपाल शिमला मुख्य मार्ग रेत फैला कर वाहनो के चलने के लिए तैयार है
उन्होंने लोगो को ये भी एडवाइज किया है कि लोग सुबह और शाम के वखत जमी हुई बर्फ के कारण अपने वाहनों में सफर न करे।
चौपाल शिमला मार्ग अब सभी वाहनों के लिए दुरुस्त है चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बहुत अधिक रहता है इस लिए आम लोगों की यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए चौपाल के एडीएम  अनिल चौहान ने विभाग को सुबह और शाम जमी हुई बर्फ पर रेत और मिट्टी डालने के भी  निर्देश दिए ।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …