चौपाल में हिमपात से यातायात ठप शिमला मार्ग बंद

कमल शर्मा:12-दिसम्बर 19

चौपाल में हिमपात से यातायात ठप शिमला मार्ग बंद

चौपाल में हिमपात यातायात ठप शीत लहर जारी

चौपाल : चौपाल में हिमपात होने से चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध हो गया है । इस मार्ग पर काफी बर्फ होने से काफी  सारे वाहन सड़क में फंस गए है।

(फोटो: चौपाल शिमला मार्ग दोफ़ती खिडकी)

बर्फ के कारण परिवहन ब्यवस्ता बंद रही कुछ लोगो ने प्राइवेट वाहनों को इस मार्ग पर आगे निकलने की कोशिश की लेकिन सड़क पर  अधिक बर्फ होने के कारण वाहनों को चंबी से चौपाल के लिए आगे नही पहुचा पाए  चौपाल की सब से ऊंची चोटी चूड़धार में भारी हिमपात हुआ है चूड़धार पहुचने वाले सभी रास्ते हिमपात से बंद हो चुके हैं शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। चूड़धार सहित
चौपाल की सभी चोटिया गढ़हाला, रियूनी, ओखटा , कुंगु नाली चोखट
शिलासराहु, काकरा धार  गातुधार ,धुरला, काऊ सहित खिड़की  चंबी की ऊंची चोटिया बर्फ से ढक गई है बर्फ बारी होने से चौपाल से शिमला जाने वाले वाहन रुक गए है सड़क बंद हो जाने से यात्रियों को अलीदार से 22 किमी पैदल चौपाल आना पड़ा बर्फ बारी से ठंड बढ़ गई है शीत लहर के चलते लोग ठंड के कारण घरों में दुपके रहे।
काफीसमय  के बाद हुई बर्फबारी से बागवान खुश है सेब की फसल के लिए बर्फ का होना बहुत जरूरी है अब बर्फ बारी से सेब उत्पादको की कुछ उम्मीदे जगी है। उधर बर्फ बारी होने से  सेब के बगीचों में सूखे के चलते तौलिए  बनाने काम और खाद डालने का काम पूरी तरह से रुक गया था  अब फिर शुरू हो जाएगा।
बर्फ से चौपाल शिमला मार्ग पर ओखता और चंबी के बीच छोटे और बड़े वाहन सड़क के बीच मे फंस गए है। जिस से यातायात अवरुद्ध हो चुका है। हिमपात होने से चौपाल के आम लोगो ने राहत महसूस की है। किसान बागवान और आम लोग काफी खुश है लेकिन इस बार बर्फ में सड़के ओर ट्रैफिक जाम से लोगो को काफी परेशानी झेली पड़ रही है।

फ़ोटो: चौपाल में हिमपात सड़के जाम बर्फ से पहाड़ ढके

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …