चौपाल एनएसी में एड्स पर लगा जागरूकता शिविर

कमल शर्मा

10दिसम्बर 19

चौपाल एनएसी में एड्स पर लगा जागरूकता शिविर

चौपाल:(ब्यूरो):-नगर पंचायत चौपाल में एड्स पर  एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिविल अस्पताल चौपाल में कार्यरत डॉक्टर बान्या तथा श्रेया भंडारी ने उपस्थित जनसमूह को एड्स के लक्षण को उसके उपचार बारे जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि एक से अधिक व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने, संक्रमित सुई का दूसरे व्यक्ति के लिए प्रयोग  करना आदि कारणों से एड्स फैलता है। उन्होंने नशा से दूर रहने तथा साफ-सफाई रखने बारे भी जागरूक किया। डॉ श्रेया भंडारी ने कहा कि सभी को अस्पताल में एचआईवी टेस्ट करवाना चाहिए जो सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, सुभाष ठाकुर, राजेंद्र झरटा, जगमोहन मधाइक,  किरण ठाकुर, आशा  वर्कर सोनू , सत्या रांटा, स्वयं सहायता समूह व महिला मंडल सदस्य ने उपस्थित रहे।
फोटो:- चौपाल नगर पंचायत में एड्स पर  जागरूकता शिविर के मौके
फोटो:- चौपाल नगरपंचायत शिविर में भाग लेते हुए

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …