चौपाल में बिजली 10 को बंद (पुलबाहल रोड़ पास):मौसम के बदले तेवर

कमल शर्मा

9 दिसबर 2019
 time:21:04 pm

चौपाल उपमंडल में 10 को रहेगी बिजली बंद
चौपाल (ब्यूरो):- चौपाल उपमंडल के अंर्तगत 22 केवी हाई टेशन विद्युत लाइन जो कोटखाई के हुली से चौपाल के लिए है वो लाइन 10दिसम्बर 2019 को झिकनीपुल तक लाइन की रिपेयर के कारण सुबह 10 बजे से शाम तक काम पूरा होने तक बिजली बंद रहेगी लाइन के  रिपेयर डे में विद्युत ब्यवस्था बंद रहेगी इस से चौपाल और नेरवा की बिजली बंद रहेगी यह जानकारी चौपाल विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने दी है उन्होंने रिपेयर के कारण बिजली बंद रहने के लिए आम लोगों  से  सहयोग की अपील की है
     ■मौसम के तेवर बदले■
मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसम्बर को 90 फीसदी मौसम के खराब होने के आसार बन रहे है ऊंचे स्थानों पर हल्का स्नोफॉल
और निचले स्थानों पर वर्षों होने का अनुमान जताया है।;——-
चौपाल पुलबाल रोड़ वाहनों के लिए पास 
चौपाल:- (कमल शर्मा):-एसडीएम चौपाल अनिल चौहान की अध्यक्षता में गठित सड़क पासिंग कमेटी ने चौपाल सराह पुलबाहल मोटर मार्ग को सरकारी तौर से यातायात के लिए पास कर लिया है सड़क की पासिंग 22 सीटर बस को चलाकर की गई सड़क के  यातायात के लिए पास होने से लोगो ने खुशी जाहिर की है  है ।
फोटो;- पुलबाहल रोड़ को पास करते वखत

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित कमल शर्मा शिमला:(12नवम्बर2024):-उप-मुख्यमंत्री मुकेश …