कमल शर्मा
8 दिसम्बर 19
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल के दूरदराज क्षेत्र ग्राम पंचायत किरण गांव मनेवटी “चौपाल “की
बेटी रचना पांन्डे ने इतनी छोटी आयु में खूब नाम कमाया है वो अब ब्रिटिश होस्टेस की ब्रांड एंबेसडर बन गई है रचना पांडे उमानंद पांडे की पुत्री है मिस हिमाचल रनरअप 2019 बनी और रचना पांन्डे अब ब्रिटिश होस्टेस की ब्रान्ड एंवबसडर बनी! रचना इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को देती है रचना का कहना है कि वो एयरफोर्स पायलट बना चाहती थी रचना के माता पिता कहते है कि हमारी बेटी चौपाल की लाड़ली बचपन से ही शरीफ सभाव और पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है। आगे कहा इस बेटी ने नाम रौशन किया उन सभी का आभार किया जिन की दुआओ से और रचना की मेहनत ने नाम कमाया है।—-