Breaking News

नेरवा में शालवी नदी पर लोहे का पुल होगा रिपेयर 

  कमल शर्मा
8दिसम्बर2019

नेरवा में शालवी नदी पर लोहे का पुल होगा रिपेयर 

चौपाल(ब्यूरो):- चौपाल  उपमंडल का नेरवा शालू नदी पर लगा लोहे का (ब्रिज ) पुल अब होगा रिपेयर इस के लिए चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने लोगो की सुरक्षा के मध्य नजर पीडब्ल्यूडी विभाग को इस अनसेफ ब्रिज को तुरंत प्रभाव से रिपेयर के निर्देश एक ऑर्डर पास करके दिए है  आदेश में कहा गया है कि इस पुल को रिपेयर करते वखत आमलोगों की सुरक्षा रखी जाए जिस के लिए पुल के दोनों छोर पर पुलिस की तैनाती 10दिसम्बर 2019 से 12 दिसम्बर2019 किए जाने की एसडीएम ने एसएचओ नेरवा और तहसीलदार नेरवा को डायरेक्शन दी है एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने लोगो की आवाजाही को सुरक्षित तरफ से किए के निर्देश दिए है ताकि रिपेयर के वखत अप्रिय घटना से बचा जा सके। एसडीएम ने  ब्रिज की रिपेयर में तेजी लाने के भी निर्देश दिए है।

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …