कमल शर्मा
चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने बांटे फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन
चौपाल:(7 दिसम्बर)ब्यूरो:-चौपाल में विधायक बलबीर वर्मा ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गृहणी सुविधा योजना(उज्जवला) के अंतर्गत
गृहणियों को फ्री गैस कनेक्शन बांटे इस मौके चौपाल में सम्बोधित करते हुए विधायक बलवीर वर्मा ने कहा
निर्वाचन क्षेत्र चौपाल की गृहणियों को “गृहणी सुविधा योजना” (उज्ज्वला) के अन्तर्गत गैस चूल्हा वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है चौपाल में160 फ्री गैस कनेक्शन आज बांटे गए है अभी तक चौपाल में 2111 फ्री गौस कनेक्शन दिए जा चुके है। ये कार्यक़म लगातार जारी रहेगा उन्होंने कहा चौपाल के अतिरिक्त कुपवी और नेरवा में
दोनों जगह नेरवा में 475 और कुपवी में। 300 लाभार्थियों को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए है
विधायक ने कहा उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस स्वावलंबी और महत्वकांक्षी योजना से देश, प्रदेश की करोड़ों गृहणियों
के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र चौपाल की हजारों गृहणियां भी लाभान्वित हुई है, बलवीर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा लकड़ी के धुएँ से होने वाली खतरनाक बीमारियों और परेशानियों से गृहणियों को छुटकारा मिला है। इस मौके गैस एजेन्सी के अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ,सतपाल देवदत्त शर्मा,
सहित चौपाल एफएसी के अध्यक्ष शशि चौहान प्रताप शर्मा दीपक शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, राजू चौहान व अन्य विभागो के अधिकारी और कर्मचारी एवं इलाके के सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।