रमेश थोपट्टा करेंगे छात्रा अनिता की आर्थिक मदद
December 5, 2019
310 Views
डीडी जंसटा/ नेरवा 5दिसम्बर19
रमेश थोपट्टा करेंगे छात्रा अनिता की आर्थिक मदद
नेरवा:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह में कक्षा 6वी की छात्रा अनिता की मदद के लिए स्वयं सेवी रमेश थोपट्टा ने हाथ बढ़ाए है ।गौर तलब है कि इसी विद्यालय में अनिता की दो बड़ी बहने कक्षा 8 ,व10 में पढ़ रही है ।अनिता इन सबसे,तथा विद्यालय में व अपनी कक्षा में अब्बल है ।इनके पिता की पिछले वर्ष अचानक स्क्रब टाइफस से मृतयु हो गयी थी ।घर मे आय के साधन नगण्य है ,पिता भोपिंद्र के बाद अकेली माता घर की देखभाल कर रही है ।अनिता के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण शारिरीक शिक्षक दिनेश गजटा ने दूसरी पंचयात पोडिया के समाज सेवी व बागवान रमेश थोपट्टा से छात्रा की मदद के लिए आग्रह किया जो उन्होंने पुनीत कार्य समझ कर सहर्ष स्वीकार किया तथा 12 वी कक्षा तक मदद का आश्वासन दिया ।मदद की पहली किस्त 3000 रु प्राप्त कर एक और परिवार भारी राहत महसूस कर रहा है कियुकि दानकर्ता रमेश थोपट्टा उनके लिए अनभिज्ञ तथा भगवान सम्मान है ।वही पर स्कूल प्रधानाचार्य,परमीत सिंह,डी पी ई जगदीश सूरी ने इस कदम को समाज के लिए प्रेरणा दायक पुनीत,तथा महत्वपूर्ण कदम बताया ।छात्रा के सीधे खाते में पैसे आने से वह छोटी 2 जरूरतों के लिए किसी मदद के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहेगी ।पी ई टी दिनेश गजटा ने बताया कि विद्यालय में ऐसे अन्य परिश्रमी,व जरूरतमंद विद्यार्थियो को इसी तरह समाज के अच्छे लोगो से जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे ।