।
(कमल शर्मा)
जिला शिमला के चौपाल में डॉ. प्रियंका रेड्डी की याद में कैंडल मार्च
5 दिसम्बर2019
चौपाल(cnbnews4himachal) ;- चौपाल में यूथ वेल्फेयर असोसिएशन चौपाल ने डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की याद में
कैंडल मार्च निकाला और बाजार में प्रोसेशन निकाला यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के साथ इस मौके चौपाल में डिग्री कालेज ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल ,आईटीआई, सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं, ने चौपाल में कैंडल मार्च निकाला और डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा सभी ने इस मौके भीगी आखों से प्रियंका को नमन किया और प्रियंका की निर्मम हत्या पर दुख प्रकट क्या आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की आवाज उठाई
इस घटना ने सभी को बहुत दुख पहुचाया है यहाँ सभी ने नमन आँखों से डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी।